Canada News: कनाडा में भारतीयों के लिए घर हासिल करने के हैं कई मौके, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) जाने वाले भारतीयों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। खासकर पंजाब (Punjab) के छात्र ज्यादा कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाना और उसके बाद वहां पीआर (PR In Canada) हासिल करना व बसना चाहते है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

वहीं बीते कुछ समय से कनाडा (Canada) सरकार लगातार वहां पढ़ाई (Study) और काम करने के नियम कड़े कर रही है जोकि भारतीयों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है इसके कारण वहां रह रहे भारतीय छात्रों (Indian Students) को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।

कनाडा में घरों में कमी

बता दे कि कनाडा (Canada) में भारतीयों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके साथ ही वहां घरों की भी कमी होती जा रही है जिसके कारण मौजूदा घरों का रेंट लगातार बढ़ता जा रहा है।

कनाडा (Canada) को अपना स्थायी घर बनाने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए, स्टडी परमिट (Study Permit) टू पीआर (PR) पाथवे एक अच्छा मौका देता है। स्टडी परमिट के जरिए उच्च शिक्षा हासिल करने से पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) के दरवाजे खुलते हैं।

इसके बाद कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) जैसे रास्ते पीआर पात्रता के लिए रास्ता खोल देते हैं। कनाडा (Canada) में परिवार से मिलने की चाह रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भी ऐसे प्रोग्राम हैं। ये प्रोग्राम पार्टनर, माता-पिता, दादा-दादी प्रायोजन और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने और पीआर हासिल करने के मौके देते हैं।

इसके अलावा स्टार्ट-अप वीजा प्रोग्राम (Start-up Visa Program) जैसी पहल भारतीय उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने का मौका देती हैं, जिससे पीआर (PR) भी आसान हो जाता है। अटलांटिक आप्रवासन पायलट (AIPP) और ग्रामीण और उत्तरी आप्रवासन प्रोग्राम (आरएनआईपी) कनाडा के कम आबादी वाले क्षेत्रों में भारतीय कामगारों को मौका देते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...