Punjab News: पंजाब में विद्यार्थियों ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाने की अपील

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, नंगल। Punjab News: स्कूल ऑफ एमिनेंस (Schools of Eminence) नंगल में आज हुई अभिभावक-अध्यापक मुलाकात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

मुलाकात के दौरान, प्लस 2 साइंस स्ट्रीम की छात्रा गुरनीत कौर ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने गांव, जो 10 किलोमीटर दूर है, से पढ़ने आती है। पहले उसे आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू की गई बस सेवा से उसे काफी सुविधा हो रही है।

उन्होंने बताया कि ने पहले मैं एक निजी स्कूल में पढ़ती थी और मेरे माता-पिता की सरकारी स्कूलों के प्रति अच्छी राय नहीं थी, लेकिन अब जब मैंने यहां पढ़ाई शुरू की है, तो पता लगा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है।

छात्र ने मुख्यमंत्री मान से की अपील

इस मौके पर बोलते हुए प्लस 1 के छात्र इश्मदीप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि वे राज्य के सभी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस बना दें ताकि निजी स्कूल बंद हो जाएं। उसने कहा कि मेरे माता-पिता को गर्व है कि मैं नंगल के स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहा हूं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान कल्पना चंदेल ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, लेकिन उसके पिता मजदूरी करते हैं, जिससे उसे अपना सपना पूरा होना असंभव लग रहा था, परन्तु स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला मिलने के बाद अब उसे लगता है कि उसका चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना जरूर पूरा होगा।

पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा

प्लस 1 की छात्रा दिलजोत कौर ने बताया कि मैं जिस स्कूल में पढ़ती थी, वहां किसी ने उसे स्कूल ऑफ एमिनेंस नंगल के बारे में बताया था कि यहां पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है, जिसके बाद उसने ठान लिया था कि उसे यहीं दाखिला लेना है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, तो हमारा राज्य बहुत जल्द प्रगति करेगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेले में क्रांतिकारी कविता सुनाकर दर्शकों का मन मोहा Punjab News: मुख्यमंत्री द्वारा समस्त संगतों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई Punjab News: बाल दिवस पर पंजाब में "आरंभ" पहल की शुरुआत, प्रारंभिक शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगी Punjab News: रिश्वत लेते सिपाही और उसका साथी गिरफ्तार, होमगार्ड वालंटियर की तलाश जारी Punjab News: जेल विभाग में 13 डीएसपी और 175 वार्डनो की भर्ती जल्द होगी St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप शाखाओं ने श्रद्धा से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूर्व Punjab News: पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का किया पर्दाफाश, 7 पिस्तौल सहित 10 ... Punjab News: शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से पाक के षड्यंत्रकारी तत्वों की साम्प्रदायिक मानसिकता क... Punjab News: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज के साथ की बैठक, दिए ये निर्... Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया को फिलहाल राहत नहीं, अब इस तारीख को होगी स...