डेली संवाद, कनाडा। Part Time Jobs in Canada: कनाडा भारतीय छात्रों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन है। कनाडा (Canada) में दुनियाभर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। भारत के भी लाखों छात्र इस वक्त कनाडा (Canada) में पढ़ाई कर रहे हैं। कनाडा में पढ़ाई काफी ज्यादा महंगी होती है। साथ ही साथ एक छात्र का महीने का खर्चा भी एक लाख रुपये के आसपास हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस वजह से बहुत से भारतीय छात्र कनाडा में पार्ट-टाइम जॉब (Part Time Job) करते हैं, ताकि वे कम से कम अपने रोजमर्रा के खर्चों को कवर कर पाएं। भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में हर हफ्ते 20 घंटे तक काम करने की इजाजत होती है।
कनाडा में घंटे के हिसाब से वेतन भी तय होता है। ज्यादातर छोटी नौकरियों पर विदेशी छात्रों को ही रखा जाता है। ऐसे में आइए कनाडा की उन पार्ट-टाइम जॉब्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें करने पर छात्रों को लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है।
एडमिनिस्ट्रेटिव क्लर्क
छात्रों को एडमिनिस्ट्रेटिव क्लर्क (Administrative Clerk) के तौर पर ऑफिस से जुड़े काम देखते हैं, जैसे रिपोर्ट बनाना, बयान तैयार करना, फोन कॉल लेना या दस्तावेज तैयार करना। क्लर्क के तौर पर काम करना बेहद आसान होता है।
इस काम के लिए हर घंटे 22.50 डॉलर (1367 रुपये) दिए जाते हैं। इस तरह अगर कोई एक महीने में 80 घंटे क्लर्क के तौर पर काम करता है, तो वह महीने के 1824 डॉलर (1.10 लाख रुपये) कमा सकता है।
टीचिंग असिस्टेंट
पढ़ाई के साथ-साथ टीचिंग असिस्टेंट (Teaching Assistant) के तौर पर काम करना काफी ज्यादा आसान होता है। ये नौकरी छात्रों को कैंपस के भीतर ही मिल जाती है और इसके लिए सिर्फ स्टूडेंट्स की ही भर्ती होती है।
टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर छात्रों को प्रोफेसर्स की रिसर्च जैसी चीजों में मदद करनी होती है। हर घंटे 25.48 डॉलर (1550 रुपये) दिए जाते हैं। इस तरह एक महीने में 1798 डॉलर (1.09 लाख रुपये) कमाए जा सकते हैं।
ट्रांसलेटर
जिन छात्रों को कई भाषाओं का ज्ञान होता है, उनके लिए ट्रांसलेटर की नौकरियां भी हैं। ट्रांसलेटर (Translate) के तौर पर काम करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है। ट्रांसलेटर की जॉब के लिए हर घंटे 30.77 डॉलर (1870 रुपये) मिलते हैं। अगर कोई छात्र एक महीने में 80 घंटे ट्रांसलेटर के तौर पर काम करता है तो वह 2461 डॉलर (1.49 लाख रुपये) कमा सकता है।
पोस्ट-सेकेंडरी ट्यूटर
भारतीय छात्र अगर चाहें तो कनाडा में ट्यूटर (Tutor) के तौर पर भी पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं। पोस्ट-सेकेंडरी लेवल के बच्चों को उन सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है, जिनसे वह पहले ही रूबरू हो चुके हैं। इस पोस्ट के लिए हर घंटे 20 डॉलर (1215 रुपये) दिए जाते हैं। एक महीने में 1600 डॉलर (97 हजार रुपये) की सैलरी उठाई जा सकती है।
फ्रीलांसर
कनाडा में फ्रीलांसर (Freelancer) के तौर पर भी काम किया जा सकता है। ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेट राइटर, डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम फ्रीलांसर के तौर पर किए जा सकते हैं। कनाडा में फ्रीलांसर औसतन 23.51 डॉलर (1428 रुपये) कमाते हैं। एक महीने में वे 1880 डॉलर की कमाई कर सकते हैं, जो भारतीय रुपये में 1.14 लाख रुपये होते हैं।