PIMS News: पिम्स में आज दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। PIMS News: पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS), दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 180 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। समरोह में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा गेस्ट आफ आनर पिम्स सोसाइटी के डायरेक्टर डा. कंवरदीप सिंह और पंजाब एग्रो के चेयरमेन मंगल सिंह थे। समारोह की शुरूआत द्वीप प्रज्ववलित कर और सरस्वति वंदना से की गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को डिग्रीयां प्रदान की औऱ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. राजीव अरोड़ा ने डिग्री हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मानव सेवा के सबसे अनुशासनबध महान पेशे से सम्बन्धित हैं, जिसमें इंसान होने के बावजूद भगवान का रूप माना जाता है। आपने पढ़ाई के दौरान जो मेहनत की उसी मेहनत का फल, यह डिग्री है। 

डिग्री थामने के बाद हर विद्यार्थी को जो अनुभव होता है उस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पिम्स के एग्जेक्टिव चेयरमेंन डा. कंवलजीत सिंह ने कहा कि चिकित्सा सेवा में निरंतर अपग्रडेशन की आवश्यकता है। नई तकनीक, रिसर्च, नये अविष्कार की आवश्यकता है। इससे समय की आवश्यकता के अनुसार मानव सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभार्ई जा सके। आप युवाओं से पूरे भारतवर्ष को आस है। 

उन्होंने कहा कि डिग्री प्राप्त करके निश्चित रूप से एक लक्ष्य हासिल किया गया है, लेकिन यह महज़ अभी शुरुआत है। आप सभी स्वास्थ्य सेवा जैसे आदर्श पेशे में कदम रख रहे हो, ऐसे में आपकी जि़म्मेदारी काफी बढ़ जाती है। आपसे आशा है कि आप सभी अपना कार्य का निष्पादन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करेंगे।

अस्पताल डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने कहा कि केवल डिग्री प्राप्त करना अंतिम ध्येय (Ultimate Goal) नहीं होना चाहिए बल्कि अब आप राष्ट्र निर्माण और देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। आप सभी से आशा है कि आप वो पूरी लगन, निष्ठा और मेहनत से कार्य करते हुए अपने नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिम्स में सदैव मरीजों के उपचार को प्राथमिकता दी गई है और यहां सब अपनी ड्यूटी को कर्तव्य समझकर निभाते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Jalandhar News: जालंधर की लड़की से अमृतसर में रेप, पुलिस कमिश्नर से शिकायत Municipal Corporation Election: पंजाब में नगर निगमों के चुनाव के लिए ERO और AERO नियुक्त, इस तारीख क...