डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मौसम में अचानक आए बदलाव ने दिवाली (Diwali) की तैयारियों में लगे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में मौसम खराब रहने की भी आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
दरअसल, मौसम विभाग ने दिवाली से पहले देश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका असर देश के ज्यादातर राज्यों पर पड़ेगा। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में ठंड एक बार फिर तेज हो सकती है। इस बीच कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 और 31 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है।