Jalandhar News: डी.ए.पी. खाद की कोई कमी नहीं, जिले में 1015 टन उपलब्ध: डिप्टी कमिश्नर

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज कहा कि जिले में डी.ए.पी.रबी सीजन में गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को उर्वरक एवं डी.ए.पी. खाद की कोई कमी को होने दी जाएगी, जिले में खाद की पर्याप्त सप्लाई लगातार हो रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

डा.अग्रवाल ने बताया कि जिले में उपलब्ध 1015 टन डी.ए.पी. खाद की एक नवंबर तक 500 टन सहकारी समितियों और निजी फर्मों को 515 टन उर्वरक की पहुंच सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गेहूं की बिजाई लिए डी.ए.पी. विकल्प के तौर पर अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों का भी उपयोग कर सकते है।

सभी उर्वरक मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

उन्होंने कहा कि डी.ए.पी विकल्प के तौर पर कृषि विभाग पंजाब की सिफारिशों के अनुसार ट्रिपल सुपर फॉस्फेट, एन.पी.के., सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरकों का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये सभी उर्वरक अच्छी फसल उपज और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।

किसानों को घबराने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि डी.ए.पी इसके स्थान पर जिले में ट्रिपल सुपर फास्फेट के तीन रैक आ चुके है। उन्होंने कहा कि सीजन की मांग के अनुरूप डी.ए.पी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, इसलिए किसानों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर कड़ी नजर

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इसके अलावा जिले में कृषि उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को पहले निर्देश जारी किए गए है।

कृषि अधिकारी डा. सुरजीत सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि डी.ए.पी ट्रिपल सुपर फॉस्फेट (0:46:0), एन.पी.के. 12:32:16, सिंगल सुपर फॉस्फेट एन.पी.के. 16:16:16 और एन.पी.के. 20:20:13 के विकल्प के रूप में खाद फसलों के लिए बहुत उपयोगी है और मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Mahadev App Scam: महादेव सट्टा एप से जुड़े पंजाब समेत 5 राज्यों में नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधि... Punjab News: पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को सम... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पि... Punjab News: घर से भागने वाले जोड़े अब स्थानीय पुलिस थानों में जाकर लगा सकते हैं सुरक्षा की गुहार Punjab News: मजदूरी दरों में वृद्धि से मजदूरों को एक वर्ष में होगा 10 करोड़ रुपये का लाभ Punjab News: बंपर फसल होने के कारण 124 लाख मीट्रिक टन का केंद्रीय पूल का लक्ष्य आसानी से पूरा करेगा ... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, मंडी सुपरवाइज़र को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार Punjab News: भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही- बलब... Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से जुड़े नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल ब...