Punjab News: पंजाब में चलती ट्रेन में बड़ा धमाका, यात्रियों ने लगाई छलांग; मची चीख-पुकार

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी में बड़ा धमाका हो गया। गाड़ी संख्या 13006 में रात करीब साढ़े 10 बचे फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्ट (Blast) हो गया। गाड़ी की पिछली तरफ जनरल बोगी में धमाका होने से चार यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

जांच में सामने आया कि शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगने से हादसा हुआ है। इन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाड़ी में धमाके के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी आधी रात मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान करीब आधा घंटा गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

बोगी में धुआं ही धुआं

लुधियाना से चलकर ट्रेन सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए निकली ही थी। जिस कारण रफ्तार धीमी थी। ब्राह्मणमाजरा रेलवे पुल के पास ही बोगी में एक के बाद एक कई धमाके हुए। बोगी में धुआं ही धुआं हो गया।

बोगी में शोर मच गया। गाड़ी की रफ्तार धीमी थी, तो यात्री जान बचाने के लिए बाहर दौड़े। किसी ने छलांग लगाई तो कोई इमरजेंसी खिड़की से निकला। ग़नीमत रही कि गाड़ी की रफ्तार धीमी थी। अगर स्टॉपेज न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पटाखों को लगी आग

घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर आए। बोगी का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था। बाल्टी में पटाखे रखे थे। बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ। घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए। इनकी हालत खतरे से बाहर है।

Fatehgarh Sahib Train Blast
Fatehgarh Sahib Train Blast

तारों से चिंगारी निकलती देखी

लखनऊ जा रहे यात्री राकेश पाल ने बताया कि बोगी में काफी भीड़ थी। सरहिंद से गाड़ी निकली तो बिजली की तारों से चिंगारी निकली और साथ ही धमाके होने लगे। यात्रियों ने शोर मचा दिया और फिर गाड़ी रोकी गई। बाद में पता चला कि बाल्टी में पटाखे रखे थे। जिन्हें आग लगी।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *