Punjab News: पंजाब पुलिस ने तस्कर राणो सरपंच को रोकथाम हिरासत में लेने के आदेश किए लागू

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक और प्रमुख नशा तस्कर गुरदीप सिंह उर्फ राणो सरपंच, निवासी गांव राणो, लुधियाना को PIT-NDPS एक्ट के तहत नाजायज तस्करी की रोकथाम के विशेष आदेशों के तहत हिरासत में लिया। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

रोकथाम नजरबंदी का यह दूसरा मामला है जिसमें पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 3 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। इस धारा के तहत सरकार को नशा तस्करों को नशीले पदार्थों और मनोवैज्ञानिक पदार्थों की गैर-कानूनी तस्करी में शामिल होने से रोकने के लिए रोकथाम नजरबंदी का अधिकार देती है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

ज्ञात हो कि एक महीने पहले पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव शाहूर कलां के अवतार सिंह उर्फ तारी नामक एक कुख्यात नशा तस्कर को पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत विशेष धारा का उपयोग करते हुए दो साल के लिए हिरासत में लेने के आदेश को अमल में लिया था।

जांच के दौरान यह पता चला

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि गुरदीप सिंह उर्फ राणो सरपंच के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से संबंध थे, जिनकी पहचान हरमिंदर सिंह उर्फ रोमी रंधावा, राजन शर्मा, तनवीर बेदी और बलजीत सिंह उर्फ बबू खेड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह की गैर-कानूनी तरीके से अर्जित की गई 7.80 करोड़ रुपये की संपत्ति को सक्षम प्राधिकरण द्वारा फ्रीज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं। वह पाकिस्तानी तस्करों के साथ सीमा पार नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल था।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

मामला दर्ज

सूचना के अनुसार, एसटीएफ लुधियाना रेंज ने अक्टूबर 2020 में आरोपी गुरदीप सिंह और अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें 31 किलो 418 ग्राम हेरोइन, 6 किलो एंफेटामाइन, 2 किलो केमिकल पाउडर और पांच लग्जरी वाहन बरामद किए गए थे।

इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 5.7 किलो हेरोइन, 400 ग्राम अफीम, तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, दो राइफलें, 12 लग्जरी वाहन और 50.24 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई थी।

हिरासत में लिया गया

डीजीपी ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह को पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एक साल के लिए हिरासत में लिया गया है और उसे केंद्रीय जेल, कपूरथला से केंद्रीय जेल, बठिंडा भेजा गया है।

यह बताने योग्य है कि पंजाब पुलिस आने वाले दिनों में नशा तस्करी में शामिल तस्करों को कड़ी सजा देने के लिए और अधिक रोकथाम नजरबंदी के अन्य आदेशों को अमल में लाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल इस जिले में बिजली रहेगी गुल, ये इलाके प्रभावित Jalandhar News: वार्ड- 20 से कांग्रेसी उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में ... Jalandhar News: वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को अलग-अलग सोसाइटियों के प्रधानों ने ... Holiday News: पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल; जाने कब Arpan Samaroh: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने करोड़ों रुपये की जब्त की गई वस्तुएं असली मालिकों को लौटाईं Punjab News: फरिश्ते योजना जीवन बचाने में साबित हो रही वरदान, 223 दुर्घटना पीड़ितों का हुआ मुफ्त इला... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजाद... Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, दिया ये आदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित