डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर/चंडीगढ़। Weather Today: मौसम के करवट लेते हुए पहाड़ी इलाकों समेत मैदानी इलाकों में ठंड ने पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। उधर, जम्मू व कश्मीर (Jammu Kashmir) में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बीच बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्मार्ट मीटरिंग और बेहतर हो रही राजस्व वसूली के बाद भी यह संकट जारी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
बिजली आपूर्ति की कमी के कारण जम्मू के ग्रामीण इलाकों में आठ से दस घंटे तो वहीं शहरों में चार से छह घंटे तक तक घोषित-अघोषित कटौती हो रहा है। कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है, ऐसे में वहां के लोग इस कदर लाचार हैं कि घोषित-अघोषित कटौती की वजह से वे ठंड से बचने के लिए इलेक्ट्रानिक उपकरणों तक इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
अतिरिक्त बिजली की मांग
जम्मू-कश्मीर सरकार भी लोगों को राहत देने के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय से अतिरिक्त बिजली की मांग कर रही है। हालात किस कदर गंभीर बन गए हैं, आप इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि बर्फीले इलाकों में बिजली की खपत दोगुना हो गई है।
इस पर जम्मू व कश्मीर में बढ़ते बिजली कट की वजह से गर्म रहने के लिए कई लोग पुरानी विधियों का उपयोग कर रहे हैं। घाटी की बात करें तो यहां दिसंबर के प्रारंभ से ही कांगड़ी, हमाम और चिमनी आदि का प्रयोग अधिक बढ़ गया है। बिजली पर निर्भर होने के बजाय अधिकतर लोगों ने ठंड से बचने के लिए अपने घरों में सुखी लकड़ी, कोयले आदि का भंडारन शुरू कर लिया है।