डेली संवाद, रोपड़। Punjab News: पंजाब में आए दिन फायरिंग (Firing) की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला रोपड़ (Ropar) से सामने आजा हैं, जहां पर गोलियां चलने की घटना का पता चला है। जानकारी के मुताबिक ये गोलियां हमलावरों द्वारा लोगों को नहीं बल्कि जंगली जानवरों पर चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
बताया जा रहा है कि, रोपड़ में जीवन की चक्की के पास शिकारियों द्वारा सरेआम उपमंडल नंगल में जंगली जानवरों पर गोलियां चलाकर उनका शिकार किया जा रहा है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जिला निवासियों ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। शिकारियों द्वारा घटना को अंजाम देने की CCTV भी सामने आई है।
जांच शुरू
सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि गांव तलवाड़ा में सरेआम घन्नी आबादी में देर रात 11 बजे एक काले रंग की स्कार्पियों में सवार कुछ व्यक्ति जंगली सुअर के झुंड पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे है और उसके बाद घायल घायल जंगली सुअर को लेकर शिकारी चले गए।
घटना संबंधी एक घर के मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है, उसने कहा कि अगर शिकारियों का निशाना चूक जाता तो गोलियां उनके घर पर आकर लगनी थी। बताया जा रहा है कि नंगल पुलिस की टीम व जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।