डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: Fake AAP MLA arrested in Punjab – पंजाब (Punjab) में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के एक फर्जी विधायक (Fake MLA) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को AAP का विधायक बताकर व्यक्ति ने पुलिस को न केवल रौब झाड़ा, बल्कि नगर परिषद चुनाव में पुलिस अफसरों को नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मामला पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) का है। बठिंडा में फर्जी विधायक बनकर पुलिस अधिकारियों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को धमकाते हुए साथियों को छुड़ाने की कोशिश की। गोनियाना मंडी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर कौर ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के दौरान आरोपी को विधायक होने के नाते हिरासत में नहीं लिया गया था।
भुचू आप विधायक का नाम
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान आरोपी ने हल्का भुचू आप विधायक मास्टर जगसीर सिंह बनकर पुलिस को फोन कर नौकरी छोड़ने की धमकी दी और जब पुलिस अधिकारी मोहनदीप सिंह बंगी ने फोन करने वाले की जांच की तो पता चला कि सूचना देने वाला विधायक हरविंदर सिंह दान सिंह वाला का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारी मोहनदीप सिंह बंगी ने हरविंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस ने हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे जांच कर रही है कि ऐसा उसने क्यों किया। उसने इससे पहले भी किसी अधिकारी को फोन किया है क्या।