डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आर ही है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) जिले में स्थित कपड़ों के एक शोरूम में दिल्ली (Delhi) से आई एडिडास की टीम ने पुलिस (Police) की मौजूदगी में रेड (Raid) की। टीम ने काफी बड़ी संख्या में शोरूम से कंपनी के ब्रांड के लोगो लगा डूप्लीकेट माल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दोराहा और लुधियाना में कई जगह फर्जी ब्रांडेड के स्टिकर लगाकर D-मार्का का माल बेचा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अब जल्द लुधियाना के भी मुख्य बाजारों में रेड करवाई जाएगी।
रायल फैशन शोरूम पर हुई रेड
ASI सुखबीर सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि लक्कड़ मंडी में स्थित रायल फैशन शोरूम में दिल्ली से एडिडास कंपनी के अधिकारियों द्वारा रेड की गई है। उन्हें सूचना थी कि उनकी कंपनी के नाम के फर्जी लोगो कपड़ों पर लगाकर बेचे जा रहे है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में शोरूम खंगाला गया।
कपड़ों की जांच के बाद होगी अगली कार्रवाई
ASI सुखबीर सिंह के मुताबिक बड़ी संख्या में कपड़े कब्जे में लिए है। इन कपड़ों की जांच करवाई जाएगी। शोरूम के मालिक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि एडिडास कंपनी की रेड की खबर सुनते ही आस-पास के कई दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही।
D-मार्का का माल बेचने वाले धड़ल्ले से लुधियाना में लोगों को गुमराह करके फर्जी लोगो लगाकर कपड़े बेच रहे है। लुधियाना में विशेषकर चौड़ा बाजार, गांधी नगर मार्केट, अकालगढ़ मार्केट और घंटा घर नजदीक दुकानदारों पर अब बड़ी कंपनियों की नजर है।