डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: फिरोजपुर शहर छावनी को जोड़ने वाली बस्ती टैंका वाली में सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक बेसहारा सांड के मुंह से निकलते खून ने गली बाजारों को खून से रंग दिया… जिसने भी यह दृश्य देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया कि आखिर किस राक्षस की करतूत है ये।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
फिरोजपुर (Ferozepur) के बस्ती टेंका वाली की सनातन मंदिर गली नंबर 9 मन्दिर के गेट के बाहर थड़ी पर मंदिर में आने वाली संगत बचा हुआ प्रसाद रख देती हैऔर मोहल्ले की महिलाएं भी रोटी या आटे का पेड़ा, सब्जियां आदि को रख देती हैं। ताकि गली मोहल्लो में घूमने वाला बेसहारा गोवंश, गौ माता इसे खाकर अपना पेट भर सके।
रोटी में कांच मिक्स किया
आशंका जताई जा रही है कि कि किसी आसामाजिक तत्व ने मंदिर की थड़ी के ऊपर रोटी का पेड़ा रख दिया था। जिसमें कांच मिक्स किया गया हो जिसे खाते ही एक बेसहारा सांड बुरी तरह से घायल हो गया। उसके मुंह से खून ही खून बहने लगा।
सांड जिस गली सड़क से निकला, उस तरफ खून के फव्वारे छूटने लगे उसके मुंह से…. पता चला है कि घायल अवस्था में भी सांड़ के ऊपर तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं। इस घटना शहर में हिंदू समाज गुस्से में है। धार्मिक संगठनों ने भी इसकी निंदा की है।