डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: जालंधर के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal, IAS) ने जिले में आधे दिन की छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। जिला प्रशासन की तरफ से आधे दिन की छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को जिला प्रशासन (Jalandhar) की तरफ से आधे दिन की छुट्टी (Holiday) घोषित की गई है, जिसके चलते शहर के स्कूल (School Holiday) व कालेज (College) बंद रहेंगे।
नगर कीर्तन निकाला जाएगा
जानकारी अनुसार 2 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाऊन से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके चलते ये आदेश जारी हुए हैं।
आपको बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पवित्र प्रकाश पर्व को मनाने के उद्देश्य से व जनभावनाओं, धार्मिक आस्थाओं तथा स्कूलों/कॉलेजों के छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में दोपहर के बाद आधे दिन की छुट्टी घोषणा की गई है।