डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Bandh: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज किसानों का पंजाब बंद है। किसानों ने पंजाब के सभी नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद कर रखे हैं। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चल रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पंजाब बंद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आज जहां पंजाब बंद का कॉल के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है वहीं बेअदबी की घटना सामने आई है।
कूड़े के ढेर पर गुरबानी
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे एक व्यक्ति सैर के लिए निकला था, जिसने अमृतसर (Amritsar) के रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में कूड़े के ढेर पर गुरबानी की 10 सैंचिया फैंकी हुई दिखाई दी।
इसी बीच उस व्यक्ति ने आसपास के लोगों को इस संबंधी सूचना दी कि कैसे बेअदबी की गई है। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
दूल्हे ने किया समर्थन
जालंधर में बारात किसानों के जाम में फंस गई। इनमें दूल्हे की कार भी थी। हालांकि दूल्हे ने बाहर निकालकर किसान यूनियन का झंडा पकड़ा और किसानों की जिंदाबाद के नारे लगाए। फिर वह बारात लेकर आगे चला गया।