Punjab News: पंजाब में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा, एक की हालत गंभीर

Mansi Jaiswal
3 Min Read
People looking at the damaged car in the accident

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में सुबह बेकाबू मर्सिडीज कार ने खाने की डिलीवरी करने वाले दो युवकों को रौंद दिया। इसके बाद बेकाबू कार पार्किंग में जाकर पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसा दिन के समय नहीं हुआ, वरना कई लोग कार की चपेट में सकते थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों की पहचान शरनजीत सिंह निवासी मुक्तसर साहिब और जगजीत सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। कार चला रहे युवक इंद्रजीत सिंह निवासी सेक्टर-39 चंडीगढ़ को मामूली चोटें आई हैं। मटौर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

The bike and the delivery boy's goods were damaged in the accident
The bike and the delivery boy’s goods were damaged in the accident

ऐसे हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान फेज-3बी 2 की मार्केट के पास फूड डिलीवरी करने वाले शरनजीत सिंह और जगजीत सिंह अपने बाइक पर जा रहे थे। तभी फेज-सात की तरफ से एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार आई। फेज-3बी2 में कट्‌टानी ढाबे के पास कार ने बाइक पर जा रहे दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आने से बाइक का पिछला पहिया पूरी तरह टूट गया। साथ ही दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद कार तेजी से पार्किंग में जाकर गिरी।

इसके बाद कार पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को उठाया। साथ ही इस बारे में पुलिस को सूचित किया। घायलों को अस्पताल ले ला जा गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की चपेट में आए लोगों की हालत क्रिटिकल था। वहीं, कार चालक ने ड्रिंक कर रखी थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी

डीएसपी सिटी एक जयंत पूरी ने बताया कि हादसे का मामला उनके ध्यान में आया है। घायलों में एक की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में भाजपा नेता के होटल में छापेमारी, गंदा काम करते 3 लोग गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में टेका मत्था, वैशाखी के पावन पर्... Punjab News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट समेत पंजाब के सभी ट्रस्टों में OTR लागू, नान कंस्ट्रक्शन फीस ... Punjab News: कांग्रेस के नेता बाजवा और उनके पाकिस्तानी दोस्त पंजाब के अमन और तरक्की में रोड़ा अटकाना... Transfer Posting News: जालंधर में ACP और DSP का ट्रांसफर, पढ़ें LIST Transfer Posting News: पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, जानें किसे कहां किया तैनात? Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश Punjab News: लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी प्रशासन के चलते लागतों में भारी कटौती Punjab News: पंजाब के सिविल अस्पताल में झड़प, मंजर CCTV में कैद Punjab News: कांग्रेस विधायक दल नेता के घर पहुंची पुलिस, CM मान ने बाजवा को अपने दावे को साबित करने ...