Punjab News: तहसीलदार के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेता वसीका नवीस गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
Vigilance Bureau arrests deed writer red-handed accepting bribe for Tehsildar

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वसीका नवीस राज कुमार उर्फ गिन्नी को तहसीलदार (Tehsildar) गिद्दड़बाहा के नाम पर 11,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी गुरदीप सिंह निवासी सराभा नगर मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) की शिकायत के आधार पर की गई।

punjab-vigilance Bureau
punjab-vigilance Bureau

11,000 रुपए रिश्वत की मांग

शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क करते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर गांव हुसनर में ज़मीन खरीदी थी और रजिस्ट्री करवाने के लिए वह गिद्दड़बाहा स्थित जॉइंट सब रजिस्ट्रार के दफ्तर गया था।

वहां वसीका नवीस राज कुमार ने रजिस्ट्री लिखी और तहसीलदार दफ्तर में रजिस्ट्री जमा कराने के बाद आरोपी ने 11,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता ने उक्त वसीका नवीस से रिश्वत देने बारे में फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जिसे सबूत के रूप में विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।

BRIBE
BRIBE

रजिस्ट्री दफ्तर की दराज से बरामद

शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और वसीका नवीस राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 11,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लियाऔर रजिस्ट्री आरोपी के दफ्तर की दराज से बरामद की गई।

इस संबंध में वसीका नवीस के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा थाना में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *