डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और कर्मचारी इस मंदिर का स्तंभ है।
संस्थान की नींव कर्मचारी होते
किसी भी संस्थान की नींव कर्मचारी होते हैं और यह नींव रूपी कर्मचारी ही किसी संस्थान की मजबूती का प्रमाण होते हैं। इसलिए कर्मचारियों को स्वयं को अधिक से अधिक निपुण बनाना चाहिए।