डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर में मेयर (Mayor) के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी को मांगपत्र सौंपा। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान राजिंदर बेरी के मैमोरंडम को लेकर सीनियर कौंसलर बलराज ठाकुर और लीगल सेल के हेड परमिंदर सिंह विग ने मांग रखी है कि कल होने वाले मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट (Secret ballot) के जरिए कराया जाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhjar) कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव में जमकर धांधली और धक्केशाही की है। धक्केशाही के बाद AAP को बहुमत नहीं मिला है, और महज 38 वार्ड ही AAP जीत सकी।
डिवीजनल कमिश्नर को ये मांगपत्र सौंपा
AAP की जोड़तोड़ के बाद अब असली परीक्षा
कांग्रेस के राजिंदर बेरी ने कहा कि AAP के कुछ मंत्री और नेताओं ने मिलकर कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों को धमका कर अपने पाले में कर लिया। लेकिन मेयर के चुनाव में AAP की असलियत सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ में सीक्रेट बैलेट से मेयर का चुनाव हुआ था, उसी तरह जालंधर में भी सीक्रेट बैलेट बाक्स से मेयर का चुनाव करवाया जाए।
कांग्रेस का मांगपत्र लेते हुए डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी ने कहा है कि मेयर पद का चुनाव बिल्कुल पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल शनिवार को 3 बजे मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसके पहले सभी 85 पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।
मेयर के लिए अमित ढल्ल के लिए लाबिंग
उधर, AAP में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर जबरदस्त लाबिंग हो रही है। मेयर पद के लिए वनीत धीर, अश्वनी अग्रवाल और अमित ढल्ल में कांटे की टक्कर हो गई है। हालांकि अमित ढल्ल को मेयर बनाने के लिए एक बड़ी लाबी काम कर रही है। जबकि वनीत धीर के लिए दिल्ली में बैठे कुछ नेता अड़े हुए हैं।