डेली संवाद, खडूर साहिब। Punjab News: खडूर साहिब कस्बे में डेयरी में काम करने वाले एक युवक की मां को गांव के ही तीन युवकों ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और कथित तौर पर उससे 6 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पुलिस को दिए बयान के अनुसार खडूर साहिब (Khadoor Sahib) निवासी जतिंदर कुमार ने बताया कि वह कस्बा खडूर साहिब में अपने घर में डेयरी का कारोबार करता है और वह सुबह अपने वाहन में दूध इकट्ठा करने चला गया था।
हरकत CCTV में कैद
उसने 6 लाख रुपए जो दूध विक्रेताओं को देने थे, दुकान के गल्ले में रखे थे। जब वह वापस लौटा तो उसकी मां तृप्ता देवी ने बताया कि दो युवक दुकान में घुसे हैं। लुटेरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे बंधक बना लिया और गल्ले में पड़े 6 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले उक्त युवक उसी गांव के रहने वाले हैं जिनकी पहचान जसपिंदर सिंह व मनजिंदर सिंह उर्फ मन्नू निहंग के रूप में हुई है। तीसरे लुटेरे का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित जितेन्द्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।