डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शखाओं के छात्रों ने भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) तिरंगों को पकड़ एवं देश भक्ति के गीत गाकर मनाया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
जिसका मूल कारण छात्रों में भारत देश के प्रति प्रेम को जगाना एवं उसकी ऊंची विरासत को याद दिलाना था। इसके अतिरिक्त स्कूल प्रिंसिपलों द्वारा ने छात्रों को भारतीय सेना के शौर्ये वीरों की गाथाओं के बारे में बताया गया।
देश भक्ति की झलकियां पेश की
छात्रों ने भारत माता की जय लगते हुए बहुत सारी देश भक्ति की झलकियां पेश की। इस मौके ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को भारतीय सेना के बलिदानों के बारे बता एवं उनके साहस को नमन करने के लिए प्रेरित किया।