डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) जिले में लुटेरों व चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन इसे रोकने में काफी ढीला नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इसका एक ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब हरी थाना अंतर्गत परिंगड़ी गांव में पिछले कई वर्षों से मेडिकल स्टोर चला रहे एक केमिस्ट को तीन हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
घटना CCTV में कैद
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े सात बजे पट्टी से हरिके रोड पर स्थित गांव परिंगड़ी स्थित सिमरन मेडिकल स्टोर की दुकान में पिस्तौल थामे तीन लुटेरे घुस आए और दुकान मालिक सुखविंदर सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी परिंगड़ी को घेर लिया। जब उन्होंने लुटेरों का विरोध किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल से उनके माथे पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जाते समय बंदूक की नोक पर दुकान मालिक से करीब 8 हजार रुपये के नकदी और उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। इस संबंध में हरिके थाना प्रमुख इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।