Punjab News: पंजाब में चली गोलियां, कई राउंड फायर; इलाके में दशहत

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, फिल्लौर। Punjab News: पंजाब में बन्दुक के नोक (Gun Point) पर एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक ताजा मामला फिल्लौर (Phillaur) से सामने आया हैं, जिसके बाद लोग डरे सहमे हुए हैं। जानकरी के मुताबिक, फिल्लौर के एक घर में हथियारों सहित घुसे हमलावरों ने खाली कागज पर परिवार के हस्ताक्षर करवाए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। अंधाधुध फायरिंग (Firing) से पूरा इलाका दहशत में है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के मुताबिक फिल्लौर के निकटवर्ती गांव छोले में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने एक घर में घुसकर भूमि विवाद को लेकर 5 राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने बंदूक की नोक पर परिवार के सदस्यों को धमकाया और उनसे कोरे कागजों पर अंगूठे के निशान लगवाए। जाते समय वे सभी के मोबाइल फोन, ट्रैक्टर, हल व अन्य उपकरण अपने साथ ले गए। घटना के 6 घंटे बाद पुलिस ने गोलियां चला रहे 7 से अधिक हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से 12 बोर की राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Incident at gunpoint in Phillaur
Incident at gunpoint in Phillaur

गांव दहशत का माहौल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार गांव छोले निवासी बुजुर्ग बलदेव सिंह ने बताया कि गत दिवस वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर पर मौजूद थे, तभी 10 से अधिक हथियारबंद लोग उनके घर पर आए और उसे धमकी दी। इससे पहले कि वे उनसे इस तरह घर में घुसने का कारण पूछ पाते, उनमें से 2 ने उनके घर के अंदर 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया।

बंदूक की नोक पर उन लोगों ने महिलाओं और उनके बच्चों समेत पूरे परिवार को एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया। डरा धमकाकर उन्होंने बुजुर्ग बलदेव सिंह से खाली कागजों पर अंगूठे लगवा लिए और उसी कागज पर अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर भी करवा लिए। हथियारबंद हमलावर आधे घंटे से अधिक समय तक घर में घूमते रहे और सारे सामान की तलाशी ली। घर के अंदर मिले कागजात के अलावा वे और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन के अलावा जाते समय ट्रैक्टर, हल भी अपने साथ ले गए।

Firing
Firing

7 से 8 हमलावरों को गिरफ्तार किया

गांव के लोग उनकी मदद के लिए आगे न आए, इसलिए कुछ हमलावर हथियारों के साथ घर के बाहर तैनात रहे। हमलावरों के जाने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कपूर भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। घबराए हुए परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने केवल बलजीत, हैरी और बिल्ला को ही देखा था। बाकी के हथियारबंद लोगों की पहचान तब कर सकेंगे जब वे सामने आएंगे।

गांव वालों ने कहा कि अगर ये लोग इसी तरह माहौल खराब करेंगे तो गांव वासी कहां जाएंगे? इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने पूरी जानकारी हासिल कर मात्र 6 घंटे में ही फायरिंग करने वाले 7 से 8 हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसका खुलासा आने वाले दिनों में उच्च अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा। इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा, चाहे उसकी पहुंच कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *