डेली संवाद, मुंबई। Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोप को ठाणे (Thane) से गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत का नहीं है। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी (Bangladesh) हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पुलिस ने बताया कि उसका असली नाम मोहम्मद शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। वह पहली बार सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था। उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई (Mumbai) आया था। यहां वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता है।
पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया
इससे पहले पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से हिरासत में लिया था। पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में 35 टीमें लगाई गई थीं।
पुणे से गिरफ्तार किया गया शख्स अपना नाम बार-बार बदल रहा था। अधिकारियों ने रविवार तड़के गिरफ्तार करने के बाद बताया कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। अब उसका असली नाम क्या है, इसका जल्द खुलासा होगा।
ऐसे किया गया गिरफ्तार
यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धवले की टीम और कासरवडावली पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक श्रमिक शिविर में संयुक्त अभियान चलाकर की। अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में डकैती के इरादे से घुसे एक चोर ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया था।
सैफ पर 6 बार चाकू से हमला
हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किए थे और फिर मौके से भाग गया था, जिसके बाद अभिनेता के बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।
मुंबई के पब में काम करता था आरोपी
मुख्य आरोपी की पहचान विजय दास के रूप में हुई है, जो पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे रिमांड के लिए रविवार को अदालत में पेश करेगी। हमलावर सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान और उनका परिवार रहता है।
पुलिस ने किए कई खुलासे
डीसीपी जोन -9 दीक्षित गेदाम ने खुलासा किया कि हमलावर ने सैफ के 12 वीं मंजिल के अपार्टमेंट फ्लैट में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। सैफ अली खान के घर की नौकरानी एलियम्मा फिलिप्स उर्फ लीमा घटना के समय घर में मौजूद थी और आरोपी को देखने वाली पहली शख्स थी। आरोपी को रोकने के प्रयास में वह उसके साथ हाथापाई करने लगी, जिसके चलते उसे भी हाथ पर चोटें आईं।
लीमा की चीख सुनकर सैफ अली खान घबरा गए और अपने कमरे से बाहर निकले इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में लीमा ने हमलावर को एक दुबला-पतला, सांवला-सा तीस साल का आदमी बताया था, जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच थी।
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया
इस घटना के करीब छह घंटे बाद आरोपी को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दादर में एक स्टोर से नीली शर्ट में हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया। इससे पहले उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया था, जहां माना जा रहा है कि वह ट्रेन में चढ़ा था।