डेली संवाद, जालंधर। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर जालंधर की किंगडम कंसल्टैंट (Kingdom Consultants) के मालिकों पर लाखों रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार हुए लोगों ने Kingdom Consultants के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों ने कहा है कि Kingdom Consultants अगर उनके पैसे वापस नहीं करता है तो धरना देंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर से लगातार ट्रैवल एजेंटों (Travel Agent) द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों से पैसा ऐंठ उन्हें ठगी का शिकार बनाते है। ऐसे ही एक मामला जालंधर से सामने आया है। दरअसल, पंजाब के जालंधर में गड़ा रोड, ताज होटल के सामने स्थित Kingdom Consultants पर फिर ठगी का आरोप लगा है।

7 लाख रुपए की ठगी
Kingdom Consultants के मालिकों ने कनाडा का Minor Visa लगवाने के नाम पर 7 लाख रूपए ठगी की है। जिसे लेकर आज Kingdom Consultants के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। ठगी का शिकार हुए साबी टोरी बताया कि वह फगवाड़ा का रहने वाला है।
पीड़ित ने बताया कि उनके भाई भाभी ने 2023 में Kingdom Consultants से दो बच्चों के लिए माइनर VISA अप्लाई किया था। पर ट्रैवल एजेंट काफी समय से बात टाल रहें थे की वीजा अभी नहीं आया है। अब जब साबी (पीड़ित) आज ट्रैवेल एजेंट के पास पैसे मांगने आए तो एजेंटो ने उनसे कहा की आप रिफंड ले लो।

वीजा भी नहीं लगवाया
पीड़ित ने बताया की एजेंट हमे 4.30 लाख रूपए रिफंड कर रहे पर बाकि का 3.30 रूपए किस चीज़ का कटा जा रहा है। एजेंटो ने पूछने पर बताया की जो लेटर मंगवाया गया है और बाकि की चीज़ो का कटा गया है। इसे लेकर पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया। इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई है।


