डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के युवा कराटेकारों ने मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत में आयोजित प्रतिष्ठित जेकेएस साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
एंजल चाहल और अभिजीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। वैष्णवी ने सिल्वर मेडल जबकि सुखमनी कौर ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें ओस्लो, नॉर्वे में आयोजित टैक्क्योन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव दिलवाया है।
विजेताओं को बधाई दी
टीम की यह उपलब्धि स्कूल की ओर से अपने छात्रों की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुश्री शालू सहगल ने एचओडी स्पोर्ट्स श्री जगजीत सिंह के साथ विजेताओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
स्कूल मैनेजमेंट तथा स्टाफ, टीम की इस सफलता से बेहद प्रसन्न हैं और उन्होंने पदक विजेताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। यह उपलब्धि इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के लिए गर्व का क्षण है। टीम की यह सफलता निस्संदेह दूसरों को भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगी।