Canada News: कनाडा में नौकरी में कटौती की घोषणा, पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Daily Samvad
3 Min Read
Jobs In Canada

डेली संवाद, ओटावा। Canada News: कनाडा (Canada) में नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की गई है। आव्रजन (Immigration) मामलों के देखने वाले डिपार्टमेंट IRCC ने अगले तीन वर्षों में 3,300 नौकरियों या अपने कर्मचारियों के लगभग एक चौथाई हिस्से में कटौती करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

बताया जा रहा कि IRCC ने सरकार की सरकारी खर्च पर ध्यान केंद्रित करने की पहल के तहत ऐसा निर्णय लिया है। IRCC के इस निर्णय की अलोचना पब्लिक सर्विस अलायंस ऑफ कनाडा (PSAC) और कनाडा इम्प्लॉयमेंट एंड इमिग्रेशन यूनियन (CEIU) की ओर से की गई है।

कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीय

कनाडा (Canada) में नौकरी में कटौती का सीधा असर भारतीयों पर भी हो सकता है क्योंकि बड़ी संख्या भारतीय कनाडा जाते हैं, जिसके लिए उन्हें IRCC में विभिन्न आवेदनों के दौर से गुजरना पड़ता है। ऐसी आशंका है कि स्टाफ कम होने से आवेदनों की प्रोसेसिंग में देरी भारतीयों के लिए भी परेशानी खड़ी करेगी।

IRCC ने यह नहीं बताया कि उसका यहां कौन से रोल प्रभावित होंगे, लेकिन कहा है कि फरवरी के मध्य में ज्यादा विवरण दिया जाएगा। इंंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसएसी की वेबसाइट पर दिए गए एक बयान में, पीएसएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेरोन डिसूजा ने कहा, ”इन भारी कटौतियों से उन परिवारों और व्यवसायों को नुकसान होगा जो इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं पर निर्भर हैं।

इससे बढ़ता आव्रजन संकट और भी बदतर हो जाएगा।” उन्होंने कहा, ”सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक कटौती हमेशा कनाडा के सबसे कमजोर लोगों को नुकसान पहुंचाती है और हजारों कर्मचारी को अधर में छोड़ देती है।”

क्या करते हैं IRCC वर्कर?

IRCC के कर्मचारी नागरिकता, स्थायी निवास और पासपोर्ट आवेदनों को प्रोसेस करते हैं। वे इंटरव्यू भी आयोजित करते हैं। पिछले महीने आव्रजन प्रक्रिया का समय रिकॉर्ड बैकलॉग तक पहुंच गया था।

सीईआईयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष रुबीना बुशे ने चेतावनी दी, ”रीयूनाइट होने की चाहत रखने वाले परिवार, कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे व्यवसाय और कुशल कामगारों की चाहने वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, सभी को इस लापरवाही भरे निर्णय के परिणाम भुगतने होंगे।”

Canada-Immigrants
Canada-Immigrants

जनसंख्या में ब्रेक लगेगी

हाल के वर्षों में डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई, जो 2019 में 7,800 कर्मचारियों से बढ़कर 2024 में 13,092 हो गई।

हालांकि, IRCC के बयान में कहा गया, ”अक्टूबर 2024 में कनाडा सरकार ने अगले तीन वर्षों के लिए अपने इमिग्रेशन लेवल प्लान की घोषणा की, जिसके तहत आव्रजन के स्तर में कमी आएगी। इसके चलते हमारी जनसंख्या वृद्धि में अल्पकालिक विराम आएगा, जिससे ज्यादा टिकाऊ लंबे समय वाला विकास हासिल किया जा सकेगा।”

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में गृह मंत्री का विरोध, बेरी बोले- संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास; जाने क्या ... Ordnance Factory Blast: आर्मी के आर्डिनेस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे,... Punjab News: पंजाब की तहसीलों में चल रहा था बड़ा स्कैम, औचक निरीक्षण में सच आया सामने Punjab News: कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, केस दर्ज Punjab News: नगर निगम के दफ्तर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी Power Cut: जालंधर में आज पावर सप्लाई बंद, ये इलाके प्रभावित Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री बैन, पूरा इलाका सील, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने सं... Canada News: कनाडा में नौकरी में कटौती की घोषणा, पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर, इन स्कूलों में एडमिशन शुरू US News: अमेरिका के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की लगी भीड़, 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने क...