Kapil Sharma: धमकियों से नहीं डरे कपिल, कॉमेडी फिल्म के सीक्वल की शूटिंग हुई शुरू

Daily Samvad
2 Min Read
Kapil Sharma: विवादों में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा

डेली संवाद, मुंबई। Kapil Sharma: 2015 में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

अब 9 साल बाद, कपिल शर्मा और अब्बास-मस्तान एक बार फिर साथ आए हैं सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए।फिल्म की शूटिंग मुंबई (Mumbai) में शुरू हो चुकी है।

Kapil Sharma's sequel film starts
Kapil Sharma’s sequel film starts

इस बार कपिल के किरदार पर खास ध्यान दिया जाएगा, जहां ऑडियंस को कॉमेडी और कन्फ्यूजन का मिश्रण देखने मिलेगा। पहली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म में कई फीमेल एक्टर्स नजर आएंगी। फिलहाल कास्टिंग का काम जारी है।

मेकर्स की कोशिश होगी कि…

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस बार भी कपिल के साथ कुछ नई एक्ट्रेसेस को कास्ट करने की सोच रहे हैं। फिल्म की कहानी कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां वह फिर से किसी बड़े कन्फ्यूजन में फंसे हुए दिखेंगे। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा तालमेल होगा, और मेकर्स की कोशिश होगी कि ऑडियंस को पहले से ज्यादा हंसी आए।

कपिल के किरदार को नई चुनौतियों का सामना करते हुए भी दिखाया जाएगा। इस बार फिल्म में एक्टर मनजोत सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें ‘फुकरे’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।

Kapil Sharma's sequel film starts
Kapil Sharma’s sequel film starts

पहली फिल्म में क्या था खास?

पहली फिल्म में कपिल शर्मा ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था, जो गलती से तीन लड़कियों से शादी करते है और अपनी जिंदगी के इस सीक्रेट को छुपाने की कोशिश करता है। फिल्म में कपिल के साथ एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और मंजरी फडनिस मुख्य भूमिकाओं में थीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *