Jalandhar News: जालंधर में चोरी, नोटों के हार व नकदी चुरा कर ले गए चोर

Daily Samvad
2 Min Read
Goods scattered inside the shop after the theft.

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में बस्ती गुजा के संकरे लंबा बाजार में चोरों ने एक मनिहारी की दुकान में घुसकर नोटों के हार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। घटना के बारे में तब पता चला, जब दुकान के मालिक सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

दुकान पर पहुंचे दुकानदार ने देखा कि दुकान के ताले गायब थे। जिसके बाद दुकान खोली तो पता चला कि आरोपी दुकान के अंदर 500-500 के नोटों के हार, महंगे कलर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत सिटी पुलिस (Police) को दी गई है। फिलहाल चोरों की पता लगाया जा रहा है।

Gopal giving information about the case.
Gopal giving information about the case.

बोरी में भरकर ले गए सामान- पीड़ित

दुकान के मालिक गोपाल ने बताया कि वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। चोर दुकान के ताले तक अपने साथ ले गए थे। चोरों ने किसी चीज से वार कर दुकान के ताले तोड़े थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दुकान के सामान और गल्ले में पड़े पैसे भी अपने साथ ले गए। चोरी के बाद आरोपी सारा सामान बोरी में भरकर ले गए थे। जोकि दुकान की साथ वाली गली में लगी CCTV में नजर आ रहा है।

पीड़ित राजिंदर कुमार ने कहा- सुबह साढ़े 10 बजे उन्हें चोरी के बारे में पता चला। आरोपियों ने इतनी इत्मीनान चोरी की है। आरोपियों ने दुकान के अंदर पड़ी डिब्बियां तक खंगाली। दुकान के अंदर पड़ा सारा सामान बिखरा हुआ था। फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *