Delhi News: पसमांदा विकास फाउंडेशन ने किया कौमी तालिमी अवार्ड और शैक्षिक सेमिनार का आयोजन

Daily Samvad
2 Min Read
Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: पसमांदा विकास फाउंडेशन (पीवीएफ) ने नई दिल्ली के अब्दुर्रहमान ऑडिटोरियम, इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोदी रोड में एक सफल कौमी तालिमी अवार्ड और शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

कार्यक्रम का उद्देश्य मदरसा और आधुनिक शिक्षा के बीच की खाई को पाटना, महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करना, कानूनी सहायता प्रदान करना और समुदाय के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को विकसित करना था।

Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar
Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar

मदरसा में आधुनिक शिक्षा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर को संबोधित किया, जबकि हजरत मौलाना मुर्तजा कासमी, शेखुल कुर्रा, मदरसा उलूम, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

पसमांदा विकास फाउंडेशन के निदेशक एमडी मेराज रयीन ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को मदरसा में आधुनिक शिक्षा अपनाने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।”

Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar
Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar

सम्मान और पुरस्कार

कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार: मुफस्सिर-ए-कुरान मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन कासमी नक्शबंदी
  • हाकिमुल इस्लाम पुरस्कार: जनाब कारी फरमान कासमी साहब
  • कय्यूम अंसारी पुरस्कार: डॉ. आयुब रैन
  • गुलाम सरवर पुरस्कार: डॉ. एमडी शाहनवाज हाशमी
  • शहीद अब्दुल हमीद पुरस्कार: आफताब आलम अंसारी
  • असीम बिहारी पुरस्कार: आजिम अहमद
Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar
Pasmanda Vikas Foundation Hosts Quami Taalimi Awards and Educational Seminar

इन लोगों की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में हजरत मौलाना कारी अंसारुल हक मजहरी द्वारा कुरान की तिलावत और हाफिज शाहदाब, दिल्ली द्वारा नते-ए-नबी का आयोजन किया गया। मुफ्ती वसीम अक्रम कासमी साहब, अध्यक्ष, मजलिस उलेमा, पीवीएफ ने स्वागत भाषण दिया, जबकि एमडी मेराज रयीन, निदेशक, पीवीएफ ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *