Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के आरोपों का दिया करारा जवाब, बोले – हम जहरीली राजनीति नहीं करते

Daily Samvad
5 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली। Narendra Modi Speech: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद में 1:35 घंटे की स्पीच दिया। अपने स्पीच में पीएम मोदी ने ने नाम लिए बिना ही गांधी परिवार, अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं के आरोपों के जवाब दिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि पहले अखबारों की हैडिंग होती थी। इतने लाख के घोटाले, 10 साल हो गए ये घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपए बचे हैं। जो जनता की सेवा में लगे। हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया, देश बनाने में किया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ था। आज 11 लाख करोड़ रुपया बजट है।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

राहुल के आरोपों पर पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर स्टाइलिश शॉवर्स पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। 16 करोड़ से ज्यादा घरों में जल का कनेक्शन नहीं था। हमने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से वर्णन किया है। जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

PM ने गांधी परिवार पर कसा तंज

मोदी ने कहा- पिछले 30 साल से OBC समाज के सांसद एक होकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे। यह मांग हमने पूरी की। कोई मुझे बताए क्या एक ही समय में संसद में SC या ST वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या? PM ने यह तंज गांधी परिवार पर कसा। इस समय राहुल और प्रियंका लोकसभा में और उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा में सांसद हैं।

पीएम ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं। अर्बन नक्सल जिन बातों को बोलते हैं, इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेना। ये अर्बन नक्सल की भाषा लेने वाले इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले न इंडियन स्टेट को समझ सकते हैं न देश की एकता को।

हम जहर की राजनीति नहीं करते

पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, ‘हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं और इसलिए सरदार पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनाते हैं। उनका स्मरण करते हैं। वो जनसंघ के नहीं थे।’

पीएम ने कहा- जो संविधान की बात करते हैं, उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं है। अंबेडकर ने पानी की योजनाओं को लेकर उनका विजन था। 100 से ज्यादा लटकी पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया। नदियों को जोड़ने की वकालत अंबेडकर ने की, लेकिन दशकों तक कुछ नहीं हुआ। हमने केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट शुरू कर दिया।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

मिस्टर क्लीन कहने का फैशन

मोदी ने कहा- हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे। उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था। उन्होंने कहा था दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांवों में 15 पैसा पहुंचता है। उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था। उस समय उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि एक रुपया निकलता है और 15 पैसा पहुंचता है। बहुत गजब की हाथ सफाई थी। 15 पैसा किसके पास जाता था ये देश का सामान्य आदमी भी आसानी से समझ सकता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *