डेली संवाद, जालंधर। GST Scam in Jalandhar: जालंधर में Tax चोरी का खेल कई सालों से चल रहा है। वहीं, GST स्कैम में 6 फर्मों में की पहचान की गई है। जो पिछले कुछ साल से GST चोरी करते आ रहे हैं। ये फर्में साल 2023 में जालंधर (Jalandhar) में करीब 40 करोड़ रूपए के GST घोटाले में शामिल हैं।
उधर, स्टेट GST विभाग के जालंधर डिवीज़न में जालंधर-2 की तरफ से इन्वेस्टिगेशन कम्पलीट होने के बाद इनके खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंट्री (Supplementary) चालान पेश किया गया है। जिससे कई फर्मों पर फिर से उंगली उठने लगी है। जांच में पता चला है कि कुछ फर्में GST चोरी का पैसा दुबई में प्रापर्टी बिजनेस में खफा रहे हैं।
इन फर्मों का नाम घोटाले में
जिला कोर्ट में सीजेएम में शिकायत दायर की गई है, जिसमें 6 अन्य GST फर्मों को इस घोटाले में शामिल पाया गया है। यह सभी 6 आरोपियों को 27 फरवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है, जो अब सरेंडर कम बेल करवाएंगे।
GST विभाग की तरफ से कोर्ट में जिनके खिलाफ कंप्लेंट फाइल की गई है। उनमें टीना आनंद (गगन ट्रेडिंग कंपनी), रितू बाला (कपूर ट्रेडिंग कंपनी), प्रवेश आनंद (अंबे ट्रेडिंग कंपनी), हरजिंदर सिंह जौड़ा (रॉयल ट्रेडिंग कंपनी), मोहित अरोड़ा (एसआर ट्रेडिंग कंपनी), गौरव जवाली (जय बाला सोढल ट्रेडिंग कंपनी) के नाम शामिल है।
चार लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
साल 2023 में 30 जनवरी को GST विभाग की तरफ से जालंधर में बड़ी रेड करते हुए GST घोटाला करने वाली GST फर्मों का पर्दाफाश किया गया था। तब मौके पर पुलिस की मदद से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी, जिनके खिलाफ यू/एस 132 पंजाब स्टेट GST एक्ट- 2017 क तहत कार्रवाई की गई थी। मामला मार्च 2023 से कोर्ट में विचाराधीन है।
पिछले दो साल से GST विभाग की तरफ से इस घोटाले में जो भी दस्तावेज जब्त किए गए थे। उनकी लगातार स्क्रूटनिंग की जा रही है, जिसमें परत दर परत कई मामले खुलते है रहे है। GST विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बिना किसी टैक्सेबल गुड्स के ही इनकी तरफ से बिल जारी किया जाता रहा है, जो कि 18 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल है। इनकी तरफ से फ्रॉड आईटीसी दिखाई जा रही थी।
12 को आरोपियों पर केस चलेगा
गौरतलब है कि इस करोड़ों रूपए की GST घोटाले में विभाग की तरफ से इन्वेस्टिगेशन के बाद अब इस मामले में कुल 12 को आरोपियों पर केस चलेगा। इससे पहले साल 2023 में 6 आरोपी थे, जिनमें पंकज कुमार/पंकज आनंद, रविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, अजय कुमार वप्रवीण कुमार, अजय कुमार पर पहले से कोर्ट में केश चल रहा है।
इस केस में 5 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा पंकज आनंद और रविंदर सिंह की हाईकोर्ट से जमानत एडवोकेट आरके बाजा की तरफ से पहले ही करवाई जा चुकी है। वही इस मामले में जालंधर डिवीज़न के डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स दलवीर राज कौर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ट्रांसपोर्टर और कारोबारियों की मिलीभगत
जानकारी के मुताबिक जालंधर में अभी भी बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की जाती है। इसमें पिछले दिनों तीन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ भी जांच शुरु हुई है। इन ट्रांसपोर्टरों में एक ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में विजीलैंस और जीएसटी विभाग दबिश भी दे चुकी है। लेकिन इनकी पहुंच ऊपर तक होने से कार्रवाई नहीं हो पाती।
वहीं, शहर के कुछ कारोबारी सरकार को तगड़ा चूना लगा रहे हैं। इन लोगों को साल 2023 में पकड़े गए घोटाले से सीधा जुड़ाव है। लेकिन कुछ करप्ट अफसरों के साथ मिलकर ये कारोबारी जीएसटी की चोरी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रियल एस्टेट, फोकल प्वाइंट, होशियारपुर रोड, 120 फुटी रोड, रेलवे स्टेशन के पास के कुछ कारोबारी इसमें शामिल बताए जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन से रोज लाखों की टैक्स चोरी
वहीं, रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों से आए पार्सल से भी जीएसटी चोरी हो रही है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लाखों रुपए की जीएसटी चोरी रोज रेलवे के जरिए की जाती है। यहां रेलवे पुलिस और जीएसटी अफसरों की सैटिंग के साथ जीएसटी चोरी की जाती है।