डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड स्थित मोहाली सिटी सेंटर-2 के ब्लॉक-एफ की लिफ्ट अचानक फंस गई। लिफ्ट में 2 NRI विलियम और जैरी सहित 9 लोग मौजूद थे, जो काफी घबरा गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) और दमकल विभाग को दी गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
घटना बीते कल देर शाम की है। सूचना मिलते ही मौके पर डी.एस.पी. सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल और दमकल विभाग के फायर ऑफिसर हरजिंदर पाल टीम सहित पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा काटकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अटकी रहीं लोगों की सांसें
जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट पहली और ग्राउंड फ्लोर के बीच अटक गई। लिफ्ट में मौजूद लोग अचानक इस स्थिति से घबरा गए। इस दौरान कई लोग चिल्लाने लगे, लेकिन लिफ्ट के अंदर से आवाज बाहर तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी।
बाहर खड़े एक शख्स ने यह आवाज सुनी और तुरंत अन्य लोगों को इकट्ठा कर किसी तरह लिफ्ट खोलने की कोशिश की। हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद लिफ्ट नहीं खुली और इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोगों की सांसें डेढ़ घंटे तक अटकी रहीं। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
लिफ्ट काटकर निकाले बाहर
दमकल विभाग की टीम ने पहले लिफ्ट के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो कटर की मदद से लिफ्ट का ऊपरी हिस्सा काटा गया। इसके बाद सभी 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
NRI विलियम और जैरी ने बाहर निकलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम का आभार जताया और कहा कि यदि टीम सही समय पर न पहुंचती, तो स्थिति और खराब हो सकती थी। पुलिस और दमकल टीम के बेहतर तालमेल के चलते यह ऑपरेशन सफल रहा।