डेली संवाद, सोनीपत। Fire In Factory: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सोनीपत की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली एसआर प्लास्पोड्राम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
आग लगते ही फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया गया तो सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
कई किलोमीटर तक फैला धुआं
बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और आग का धुआं भी कई किलोमीटर तक फैल गया। वहीं फैक्ट्री मालिक मोहित मित्तल के अनुसार आग लगने के कारण उन्हें अब तक लाखों का नुकसान हो गया है।


