डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Holidays: अगर आप बैंक के काम में व्यस्त रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल हर महीने की तरह मार्च 2025 को छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आपको पता होना चाहिए कि अगले महीने यानी मार्च में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मार्च के महीने में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार मनाया जाना है। इस महीने में होली और ईद मनाई जाएगी। दोनों त्यौहार अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इन त्योहारों के दौरान बैंक बंद रहेंगे। इस बार 5 रविवार हैं, इसके आलावा बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेगा।

वहीं सोमवार, 31 मार्च को ईद के कारण बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार है। जबकि 8 मार्च को दूसरे शनिवार की छुट्टी होगी और 22 मार्च को चौथे शनिवार की छुट्टी होगी। इस प्रकार, 31 दिन वाले महीने में बैंक कुल 9 दिन बंद रहेंगे।


