डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की लग्न को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से शुरू की गई ‘मास्टर राजकँवर चोपड़ा’ 3 करोड़ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 150 छात्रों को 5 लाख 47 हजार की छात्रवृत्ति दी गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि LLB, BALLB, BBLLB, BComLLB, के 150 छात्रों की पढाई के प्रति लग्न और कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है।
लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सेंट सोल्जर मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।


