डेली संवाद, जालंधर। Accident In Jalandhar: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है जालंधर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में टूरिस्ट बस ईंटें लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दो मृतकों की पहचान नहीं हुई है।


