डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में सरेआम लोगों को शराब पिलाई जा रही और सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे है। खबर मिली है की होशियारपुर रोड पर नंगल शामा चौक के पास एक अहाते के बाहर खुले में लोगों को शराब पिलाई जा रही था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वही कुछ लोग गाड़ियों में बैठकर भी शराब (Liquor) पी रहे थे। जिसे वहां से निकल रहे दलित महासभा पंजाब के प्रधान राम मूर्ति लाडोवाली रोड ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के बाद यह तस्वीरें मीडिया को भेज दी।

सरकारी आदेशों की सरेआम उल्लंघन
तस्वीरों में टेबलों पर शराब की बोतले पड़ी हुई साफ दिखाई दे रही थीं। उन्होंने बताया कि बेखौफ होकर खुले में शराब पिलाकर सरकारी आदेशों की सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। राममूर्ति ने कहा कि यह गैर कानूनी काम किसी सैटिंग के बिना नहीं किया ज रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे खुले में शराब पिलाए जाने से आम जनता पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। राममूर्ति ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मांग की कि इस तरफ विशेष ध्यान देते हुए पूरी जांच करवाने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन का हिदायतें जारी करें।


