डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ आर्थोनावा अस्पताल (Orthonova Hospital) के डा. हरप्रीत सिंह 23 से 28 मार्च तक जर्मनी में रहेंगे। उन्हें Lubinus Clinicum, Keil, Germany द्वारा नी-रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी के किंग डा. हरप्रीत सिंह को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
डा. हरप्रीत सिंह ने बताया कि 23 से 28 मार्च तक जर्मनी के विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ तुजुर्बे शेयर करेंगे। आर्थोनोवा अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक डा. हरप्रीत सिंह जर्मनी में Lubinus Clinicum, Keil, Germany में घुटने बदलने की रोबोटिक तकनीक के साथ ऑपरेशन कर अपने तुजुर्बे को सांझा करेंगे।
हजारों सफल आपरेशन
आपको बता दें कि घुटने, कूल्हे, स्पाइन के सफल ऑपरेशन कर चुके डा. हरप्रीत सिंह कई देशों में विशेष आमंत्रण पर जाकर वहां के मरीजों का इलाज करते हुए ऑपरेशन कर चुके हैं।


