डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्र सरकार ने मांगों पर चर्चा के लिए किसान संगठनों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। लंबे समय से अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को 19 मार्च को चंडीगढ़ में बैठक का न्योता मिला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से यह बैठक चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में रखी गई है, जिसमें किसानों को सुबह 11 बजे पहुंचने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछली बैठक में केंद्र सरकार और किसानों के बीच मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं निकल सका था।



