Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में शिक्षा के स्तर को बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरदासपुर (Gurdaspur) स्थित सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) – परीक्षा केंद्र 241251 में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए सुपरिटेंडेंट और इनविजीलेटर (निगरान शिक्षक) को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह कड़ी कार्रवाई पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) के निर्देश पर की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने गुरदासपुर के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया है।

Punjab Information and Public Relations and School Education Minister Harjot Singh Bains
Punjab Information and Public Relations and School Education Minister Harjot Singh Bains

व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नों के उत्तर मंगवा रही थी

उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को हुई 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने पाया कि निगरानी शिक्षक किरणदीप कौर (हिंदी शिक्षिका) को अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नों के उत्तर मंगवा रही थी। यह स्पष्ट रूप से परीक्षा प्रणाली का उल्लंघन था, और यह परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार (लेक्चरर) की लापरवाही के कारण संभव हुआ, जिसने परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल लाने की अनुमति दी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता एवं पवित्रता बनाए रखने के अपने मिशन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कदाचार और अनियमितताओं को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।

इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान वे गुरदासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को रिपोर्ट करेंगे, जहां उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अतिरिक्त विशेष टीमें गठित की जाएं और फ्लाइंग स्क्वाड की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी अनुचित गतिविधियों का पूरी तरह से उन्मूलन किया जा सके और परीक्षाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।

शिक्षा मंत्री बैंस ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार एक ऐसा शैक्षिक माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां केवल योग्यता ही सफलता का निर्धारण करेगी।” उन्होंने दोहराया कि इस सिद्धांत से किसी भी तरह से भटकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप