डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने सर्किट हाउस में जे. डी. ए अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में जालंधर शहर की डेवलपमेंट का मुदा उठाया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा जालंधर (Jalandhar) शहर के डेवलपमेंट के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा चाहे किसी भी डिपार्टमेंट के रिलेटिड कार्य हो सभी के साथ मीटिंग की जाएगी ताकि शहर का डिप्लवमेंट हो सके। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पहले काफी समय से शहर के काम रुके हुए हैं जिनको अब पूरा किया जाएगा।

शहर में पार्किंग की समस्या
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि जालंधर शहर में पार्किंग की समस्या बहुत है जिस से पूरे शहर में ट्रैफिक जाम लगाता है जिसको जल्द दूर किया जाएगा इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि आज जे.डी.ए अधिकारियों से मीटिंग की गई है जिस में काफी चर्चा की गई। विधायक ने बताया शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सही करने की जरूर है जिस से जालंधर शहर के काफी हिस्से फायदा मिलेगा।


