Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV फुटेज आई सामने

Daily Samvad
3 Min Read
पीड़ित व्यक्ति के बेडरूम में पैसे वसूली के लिए तथाकथित थानेदार धमकाता हुआ

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) पुलिस कमिश्नरेट एक थाने की सिपाही की करतूत सामने आई है। सिपाही ने खुद को थानेदार बताकर गुरुनानकपुरा (Guru Nanak Pura) के एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए उगाही करने की कोशिश की। इसमें उक्त सिपाही ने व्यक्ति से 1 लाख रुपए उगाही भी की है। मामले की CCTV फुटेज सामने आई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में थानेदार के नाम पर 3 लोगों से 15 लाख की मांग, कहा- घर गिरवी रखकर पैसे लाओ, नहीं तो केस में नाम डलवा देंगे

जालंधर (Jalandhar) के एक पुलिस थाने में पिछले दिनों एक महिला ने शिकायत की। इस शिकायत में कई लोगों का नाम डलवाने की धमकी देकर थानेदार के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की गई। सभी लोगों ने शिकायत को झूठी बताते हुए 15 लाख रुपए देने से मना कर दिया। जिससे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया गया।

पीड़ित व्यक्ति के बाहर खड़ा युवक
पीड़ित व्यक्ति के बाहर खड़ा युवक

CCTV फुटेज आई सामने

जबकि एक अन्य व्यक्ति के गुरुनानक पुरा स्थित घर पर 21 मार्च को रात 9 बजे सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति आकर खुद को थानेदार बताया और धमकी दी कि केस में नाम डाल देंगे, नहीं तो 5 लाख रुपए दो। सिविल ड्रेस में आया तथाकथित थानेदार ने उक्त व्यक्ति को खूब डराया धमकाया और 1 लाख रुपए कैश ले लिया।

पीड़ित व्यक्ति के घर को जाती गली में आता तथाकथित थानेदार
पीड़ित व्यक्ति के घर को जाती गली में आता तथाकथित थानेदार

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति कई दिनों से उन्हें डरा धमका रहा था। जिससे वह डर गया और अपने दोस्तों और कुछ लोगों से थोड़े-थोड़े कर के 1 लाख रुपए इकट्ठा किया। 21 मार्च को रात 9 बजे खुद को थानेदार बताने वाला शख्स उनके घर आया और डरा धमका कर 1 लाख रुपए ले लिया।

पीड़ित व्यक्ति के घर घुसता तथाकथित थानेदार
पीड़ित व्यक्ति के घर घुसता तथाकथित थानेदार

सिपाही ने 1 लाख उगाही की

इस बारे में जब पीड़ित व्यक्ति ने अपने दोस्त को बताया तो छानबीन की गई। CCTV दिखाई, तो पता चला कि जो शख्स खुद को थानेदार बता रहा है, वह दरअसल पुलिस थाने का सिपाही है। इसमें एक नेता की मिलीभगत की बात सामने आई। फिलहाल इसकी एक CCTV फुटेज डेली संवाद के पास भी पहुंची है। लेकिन डेली संवाद इसकी पुष्टि नहीं करता है।

मामले की अगर पुलिस कमिश्नर जांच कराएं तो थानेदार, एएसआई और सिपाही समेत एक नेता की भूमिका सामने आ सकती है। वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संबंधित SHO को फोन किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Accident News: बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, कई घायल; मची चीख-पुकार Viral Video: पति और बेटी के साथ झूमती नजर आई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस ने लगाए तारीफों के पुल, देखें ... Jalandhar News: जालंधर में सीनियर डिप्टी मेयर के इलाके में चला बुलडोजर, दो मंजिला घर गिराया, भारी सं... Punjab News: इस दिन होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा Punjab News: गोल्डन टेंपल में महिला के साथ बड़ी घटना, मौके पर हुई मौत Daily Horoscope: आज मिलेगी गुड न्यूज, नए काम का भी मिलेगा ऑफर, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करें, सभी दुख और दर्द होंगे दूर, जाने पंचांग Jalandhar News: जालंधर में मेयर के इलाके में आधी रात नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, देखें Live Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान