डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) पुलिस कमिश्नरेट एक थाने की सिपाही की करतूत सामने आई है। सिपाही ने खुद को थानेदार बताकर गुरुनानकपुरा (Guru Nanak Pura) के एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए उगाही करने की कोशिश की। इसमें उक्त सिपाही ने व्यक्ति से 1 लाख रुपए उगाही भी की है। मामले की CCTV फुटेज सामने आई है।
जालंधर (Jalandhar) के एक पुलिस थाने में पिछले दिनों एक महिला ने शिकायत की। इस शिकायत में कई लोगों का नाम डलवाने की धमकी देकर थानेदार के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की गई। सभी लोगों ने शिकायत को झूठी बताते हुए 15 लाख रुपए देने से मना कर दिया। जिससे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया गया।

CCTV फुटेज आई सामने
जबकि एक अन्य व्यक्ति के गुरुनानक पुरा स्थित घर पर 21 मार्च को रात 9 बजे सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति आकर खुद को थानेदार बताया और धमकी दी कि केस में नाम डाल देंगे, नहीं तो 5 लाख रुपए दो। सिविल ड्रेस में आया तथाकथित थानेदार ने उक्त व्यक्ति को खूब डराया धमकाया और 1 लाख रुपए कैश ले लिया।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति कई दिनों से उन्हें डरा धमका रहा था। जिससे वह डर गया और अपने दोस्तों और कुछ लोगों से थोड़े-थोड़े कर के 1 लाख रुपए इकट्ठा किया। 21 मार्च को रात 9 बजे खुद को थानेदार बताने वाला शख्स उनके घर आया और डरा धमका कर 1 लाख रुपए ले लिया।

सिपाही ने 1 लाख उगाही की
इस बारे में जब पीड़ित व्यक्ति ने अपने दोस्त को बताया तो छानबीन की गई। CCTV दिखाई, तो पता चला कि जो शख्स खुद को थानेदार बता रहा है, वह दरअसल पुलिस थाने का सिपाही है। इसमें एक नेता की मिलीभगत की बात सामने आई। फिलहाल इसकी एक CCTV फुटेज डेली संवाद के पास भी पहुंची है। लेकिन डेली संवाद इसकी पुष्टि नहीं करता है।
मामले की अगर पुलिस कमिश्नर जांच कराएं तो थानेदार, एएसआई और सिपाही समेत एक नेता की भूमिका सामने आ सकती है। वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संबंधित SHO को फोन किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।


