डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों के अनुसार दस्तावेज़ों संबंधी धोखाधड़ी को रोकने और सुरक्षा में बढ़ोतरी के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए क्यूआर कोड (QR Code) आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली शुरू की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस पहल का उद्देश्य पीसीसी जो अक्सर रोजगार, वीजा और अन्य आधिकारिक उद्देश्यों के लिए आवश्यक होता है, की प्रमाणिकता की पुष्टि करने के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका प्रदान करना है।

PCC पर एक विशिष्ट QR कोड होगा
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कम्यूनिटी अफेयर्स डिवीजन ने बताया कि इस नई प्रणाली के तहत जारी किए गए हर पीसीसी पर एक विशिष्ट क्यूआर कोड होगा। उन्होंने बताया कि स्कैन करने पर यह क्यूआर कोड उपयोगकर्ताओं को पंजाब पुलिस के आधिकारिक सर्वरों (https://certificate.ppsaanjh.in) पर उपलब्ध सर्टिफिकेट की सुरक्षित ऑनलाइन कॉपी तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे तुरंत और सही प्रमाणिकता सुनिश्चित की जा सकेगी।
पुलिस ने उपयोगकर्ताओं को यह भी सलाह दी है कि वे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद यह पुष्टि ज़रूर करें कि पीसीसी को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://certificate.ppsaanjh.in) ही कनेक्ट हुई है।






