डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा हड़ताल को लेकर बड़ा फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 7 से 9 अप्रैल तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया था, जिसको अब रद्द कर दिया गया है जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
बैठक में कई बातों पर बनी सहमित
यूनियन की प्रदेश कमेटी के प्रधान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ हुई बैठक में कई बातों पर सहमित बनी है, इनमें ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लाना, किलोमीटर स्कीम की बसों की योजना को रद्द करना जैसी कई बातें शामिल हैं।
मीटिंग के बाद लिया जाएगा अगला फैसला
उन्होंने कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाया गया है। यूनियन कर्मचारियों ने कहा कि इसी संबंध में 9 अप्रैल को वित्त मंत्री व एडवोकेट जनरल के साथ मीटिंग की कॉल दी गई है, जिसके चलते अगला फैसला 9 अप्रैल की मीटिंग के बाद लिया जाएगा।
यहां हम आपको बता दे कि बीते 3 अप्रैल को पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने पंजाब के सभी बस अड्डों को दो घटों के लिए बंद किया था जिससे लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने 7 से 9 अप्रैल तक पूर्ण हड़ताल करने का फैसला लिया था।