डेली संवाद, फिरोजपुर। School Bus Accident: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पंजाब में सुबह-सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फिरोजपुर में बच्चों से भरी एक स्कूल बस असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस की सीटें तक उखड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है और बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।