डेली संवाद, बेंगलुरु। Crime News: बीते दिनों कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला के साथ सड़क पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में यहां-वहां ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी है… वह कानून के मुताबिक की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक संकरी गली से दो लड़कियां गुजर रही हैं। उनके पीछे एक युवक आता है। कुछ दूर पर ही युवक महिला के साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकलता है। हालांकि घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।
आरोपित महिला के प्राइवेट पार्ट को छूता है। पूरी गली सुनसान है। सिर्फ दोनों तरफ बाइक खड़ी दिख रही हैं। जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके का है। उधर, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।