डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के कैबिनेट मंत्री एवं हल्का लहरा से विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने आज पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम के अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्कूलों में 84.36 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस अवसर पर उन्होंने गांव कड़ैल के सरकारी मिडल स्कूल में 33.03 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाए गए अतिरिक्त कमरों, चारदीवारी और शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया। इसी तरह उन्होंने सरकारी मिडल स्कूल आलमपुर में 23.90 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त कमरों और चारदीवारी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बखोरा कलां में 19.73 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए स्पोर्ट्स ट्रैक, चारदीवारी और लड़कों-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉकों और सरकारी हाई स्कूल अलीशेर में 7.70 लाख रुपये की लागत से पुनःनिर्मति चारदीवारी और शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया।
शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया
समारोहों के दौरान मंत्री गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को सदैव प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम के अंतर्गत पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के साकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं क्योंकि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. मेनज़ की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग से स्कूलों में हर ज़रूरी सुविधा प्रदान करने हेतु पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के चलते सरकारी स्कूल पिछड़ गए थे, अब उन्हें दोबारा आधुनिकता की पटरी पर लाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बगैर सिफारिश या रिश्वत के और पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य शिक्षकों की पक्की भर्ती सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते आज सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।