Kachha Mango Recipes: कच्चे आम से बनी ये डिशेज गर्मियों में रखेंगी आपको तरोताजा, करें ट्राय

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Kachha Mango Recipe

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kachha Mango Recipes: गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में हरा-हरा कच्चा आम दिखने लगता है। कच्चा आम न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद (Raw Mango Benefits) होता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसमें विटामिन-सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो गर्मी में लू से बचाने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। आज हम आपको कच्चे आम से बनी आसान और स्वादिष्ट रेसिपीज (Kachha Mango Recipes) के बारे में बताएंगे, जिन्हें गर्मी के मौसम में आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

Kachha Mango Recipes

आम पन्ना

आम पन्ना (Aam Panna) गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाता है। यह एक पारंपरिक भारतीय ड्रिंक है, जो गर्मियों में लू से बचाने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

सामग्री-

  • 2 कच्चे आम
  • 1/2 कप चीनी या गुड़
  • 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच काला नमक
  • 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • पुदीने की पत्तियां

बनाने की विधि-

  • आम को उबालकर उसका गूदा निकाल लें।
  • इसमें चीनी, जीरा पाउडर, काला नमक और काली मिर्च मिलाएं।
  • इन सभी तीजों को ब्लेंड करके पेस्ट बना लें।
  • एक गिलास ठंडे पानी में 2-3 चम्मच यह पेस्ट मिलाकर सर्व करें।
  • ऊपर से पुदीने की पत्तियां गार्निश करें।
Curd For Health

कच्चे आम का रायता

कच्चे आम का रायता स्वाद और सेहत का खजाना है। इसे दही के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जो गर्मी में पेट को ठंडक देता है।

सामग्री-

  • 1 कच्चा आम (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 कप दही
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा
  • हरी मिर्च और नमक स्वादानुसार
  • कुछ धनिया पत्तियां

बनाने की विधि-

  • दही को फेंटकर उसमें कद्दूकस हुआ आम मिलाएं।
  • नमक, जीरा पाउडर और बारीक कटी हरी मिर्च डालें।
  • ऊपर से धनिया पत्तियों से गार्निश करें।
Kachche Aam Ka Murabba
Kachche Aam Ka Murabba

कच्चे आम का मुरब्बा

कच्चे आम का मुरब्बा मीठा और पौष्टिक होता है। यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है।

सामग्री-

  • 4-5 कच्चे आम
  • 2 कप चीनी
  • 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • केसर और गुलाब जल

बनाने की विधि-

  • आमों को छीलकर बीज निकाल दें और उबालें।
  • चीनी की चाशनी बनाकर आम के टुकड़ों को उसमें डालें।
  • धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि आम चाशनी में न रह जाए।
  • ठंडा होने पर इलायची पाउडर और केसर मिलाएं।

कच्चे आम की चटनी

कच्चे आम की चटनी खट्टी और मजेदार होती है। यह चटनी खाने के स्वाद को बढ़ा देती है और पाचन के लिए भी अच्छी होती है।

सामग्री-

  • 1 कच्चा आम (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/2 कप गुड़
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि-

  • आम, गुड़, लाल मिर्च और नमक को मिलाकर पीस लें।
  • कटोरी में निकालकर परोसें।
kachche Aam Ka Instent Achaar
kachche Aam Ka Instent Achaar

कच्चे आम का इंस्टेंट अचार

अगर आप अचार बनाने के लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना चाहते, तो कच्चे आम का इंस्टेंट अचार बना सकते हैं।

सामग्री-

  • 2 कच्चे आम (काटकर)
  • 2 चम्मच सरसों का तेल
  • 1 चम्मच राई
  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि-

  • कड़ाही में तेल गर्म करके राई डालें।
  • आम के टुकड़ों को डालकर हल्दी, नमक और मिर्च पाउडर मिलाएं।
  • 5 मिनट तक पकाकर ठंडा करें।
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर और पठानकोट में ड्रोन मिसाइल से हमला, कई धमाके, 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज ... Punjab News: पंजाब सरकार ने जारी किया इमरजैंसी नंबर, आपात स्थिति में मदद के लिए इन नंबरों पर कर सकते... Film on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की दौड़ शुरू, 15 स्टूडियो ने पंजीकरण के लि... Punjab News: विदेश-आधारित तस्कर के दो गुर्गे हेरोइन और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार Punjab News: विदेशी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी गिरफ्तार, पिस्तौलें बरामद Holiday News: अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन