डेली संवाद, बिहार। Books Changed: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की किताबें बदलेंगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इससे पहली से पांचवीं कक्षा तक के एक करोड़ से अधिक बच्चे नई पाठ्य-पुस्तकें पढ़ेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम तय करने का फार्मूला तैयार किया गया है।
रूपरेखा-2025 के नाम से तैयार हुआ
पहली से पांचवीं तक की किताबें बदलेंगी। यह फार्मूला बिहार (Bihar) पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2025 के नाम से तैयार हुआ है। इसका ड्राफ्ट राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है।
वहीं छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकें यथावत ली गई हैं। पहले नौवीं दसवीं कक्षा में गणित एवं विज्ञान तथा ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के लिए कला, वाणिज्य एवं विज्ञान की एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें यथावत लागू थीं।